नेशनल

प्रियंका गांधी ने पूछा: यूपी सरकार से लड़कियों की आवाज सुनी जाएगी या नहीं?

खास बातें
प्रियंका ने पूछा अपराधियों के खिलाफ बोलने पर आवाज सुनी जाएगी या नहीं
प्रियंका ने बाराबंकी में एक छात्रा द्वारा पुलिस से सवाल किए जाने संबंधी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया
पिछले रविवार को सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी
उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्य की हर लड़की के मन में यही सवाल है कि अपराधियों के खिलाफ बोलने पर उसकी आवाज सुनी जाएगी या नहीं।
प्रियंका ने बाराबंकी में एक छात्रा द्वारा पुलिस से सवाल किए जाने संबंधी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि अगर कोई रसूख़ वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? यह बाराबंकी की एक छात्रा का ‘बालिका जागरूकता रैली’ के दौरान उप्र सरकार से पूछा गया सवाल था।उन्होंने कहा कि यही सवाल आज उप्र की हर महिला व बच्ची के मन में है। भाजपा जवाब दो।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) आरएस गौतम आनंद भवन स्कूल में लड़कियों के लिए सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘बालिका सुरक्षा जाग्रत अभियान’ में बोल रहे थे। गौतम ने कहा कि लड़कियों को सतर्क रहना चाहिए, और अगर उन्हें लगता है कि उनके साथ कुछ भी गलत हो रहा है, तो उन्हें तुरंत टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना चाहिए।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी । हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button