कल रात राजधानी रायपुर से अचानक गायब हुए कोंटा विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी बुधराम कोटयामी सुकमा में पाए गए। सूत्रों के मुताबिक उन्हें खोजकर निकालने में बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंतागढ़ के प्रत्याशी हेमंत पोयाम की अहम् भूमिका रही। बुधराम के गायब होने की जानकारी पार्टी के लोगों ने कल रात रायपुर के न्यू राजेंन्द्र नगर पुलिस थाना में दी थी। वह कल रात न्यू राजेंन्द्र नगर में स्थित पार्टी कार्यालय से निकलकर प्रचार सामग्री तैयार करवाने टिकरापारा जा रहे थे कि अचानक उनके गायब होने की खबर दौड़ने लगी। सूत्रों के मुताबिक एक दूसरी पार्टी के कुछ लोग कोशिश में लगे थे कि बुधराम चुनावी मैदान से हट जाएं। उन पर जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा था।
Related Articles

Indravati Tiger Reserve: 40 साल बाद खुलेगा इंद्रावती टाइगर रिजर्व, नक्सली खात्मे के बाद संवारने की तैयारी
8 hours ago

Kanker Naxal News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, अमदई खदान में मिला प्रेशर कुकर IED, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय
9 hours ago