रायपुर। श्रीमती ऋचा जोगी को बहुजन समाज पार्टी द्वारा अकलतरा विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋचा के पति एवं मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि बसपा और जेसीसीजे दो दल, एक दिल हैं। ऋचा जोगी जी को अकलतरा से बसपा प्रत्याशी बनाया जाना दोनो दलों की एकता का प्रतीक है। बसपा और जेसीसीजे का रिश्ता बहन-भाई का रिश्ता है जो समान विचार और वृहद जनाधार के बल पर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रहा है। हाथी और हल में कोई अंतर नहीं। चुनाव जीतने के लिए लड़ा जाता है। कहीं हाथी के पांव मजबूत हैं तो कहीं हल का बल। इसी अनुसार हमने अपनी रणनीति पर काम किया है। दोनो दलों का जनाधार बंटे न इस हेतु, यह एक रणनीतिक और नैतिक निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से अकलतरावासी अत्यंत खुश और उत्साहित हैं। नाखुश और दुखी, केवल दिल्ली के दोनों दल हैं जो अकलतरा से हार के डर से बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close