छत्तीसगढ़ के चुनावी संग्राम में हालांकि परिदृश्य में दो बड़ी पार्टियां भाजपा एवं कांग्रेस नजर आ रही हैं, लेकिन जोगी कैम्प खुद को तीसरी ताकत मानते हुए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रहा। जोगी केम्प ने कल अगुस्ता कंपनी का एक और हैलीकॉप्टर किराये पर बुलवा लिया। माना जा रहा है एक हैलीकॉप्टर पूरी तरह अजीत जोगी के लिए होगा। वहीं दूसरे हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमित जोगी एवं बसपा के बड़े नेता करेंगे। अभी जनता कांग्रेस, बसपा एवं भाकपा गठबंधन के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होना बाकी है। माना जा रहा है अंतिम सूची आ जाने के बाद जनता कांग्रेस व बसपा और आक्रामक रुख अपनाते हुए चुनावी मैदान में होगी।
Related Articles

Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, 28 अधिकारियों का हुआ तबादला
25 mins ago

Chhattisgarh Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, बस्तर में 324 जवानों का तबादला, एसपी ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट
40 mins ago