छत्तीसगढ़

बोर्ड परीक्षा में नकल ना होने दें उड़नदस्ता दलः कलेक्टर

निरीक्षण से परीक्षार्थियों को व्यवधान न हो, इस बात का रखें ध्यानः कलेक्टर

बिलासपुर। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को
निर्देश दिये कि उड़नदस्ता दल सुनिश्चित करें कि किसी भी केन्द्र में नकल न
होने पाये। इसके साथ ही उड़नदस्ता दल ये ध्यान रखें कि उनके निरीक्षण से किसी
भी परीक्षार्थी को व्यवधान उत्पन्न न हो। वे निरीक्षण के दौरान अपना मोबाईल
बंद रखें साथ ही परीक्षा कक्ष में ड्यूटी में लगे शिक्षक से अनावश्यक बात न
करें। परीक्षा केन्द्र में यदि कोई अव्यवस्था है तो उसे निरीक्षण पंजी मंे
दर्ज करें। दल के सदस्य ये भी देखें कि प्रश्न पत्रों का प्रमाणीकरण किया गया
है कि नहीं। उड़नदस्ता दल का उद्देश्य नकल की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है। किसी
भी सूरत में परीक्षा केन्द्र में नकल नहीं होनी चाहिये।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि 9 उड़नदस्ता दल का गठन कर लिया
गया है। जो विभिन्न केन्द्रों मंे जाकर व्यवस्था का जायजा लेंगे और नकल पर
नियंत्रण रखेंगे। उन्होंने बताया कि सभी उड़नदस्ता दलों में सहायक भी रखे गये
हैं।
कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि
परीक्षार्थियों पर परीक्षा का तनाव न हो इसके लिये उनकी काउंसिलिंग की
व्यवस्था करें। उन्होंने तनाव कम करने के लिये हेल्पलाईन नंबर भी जारी करने के
निर्देश दिये। जिससे परीक्षार्थी और अभिभावक काउंसलर से बात तनाव कम कर सकें।
बैठक में सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला शिक्षा अधिकारी
आर.एन.हीराधर सहित उड़नदस्ता दल के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button