chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

प्रदेश में गांजे जब्ती की सबसे बड़ी कार्रवाई , दो करोड़ का गांजा जब्त

 

पुलिस ने दावा किया है कि प्रदेश में अब तक के गांजे जब्ती की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 10 क्विंटल 55 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब दो करोड़ ग्यारह लाख रूपये आंकी गई है. इसके साथ परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती बीस लाख रूपये, दो स्मार्ट फोन कीमती दस हजार रूपये समेत कुल जुमला कीमती दो करोड़ इकत्तीस लाख बारह हजार दो सौ रूपये की गई जप्ती की गई है.

अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आरके मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी ओड़िशा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 3522 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया. जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पूछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पूछने पर गोपाल गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष जाति गुज्जर साकिन गडवाई ग्राम पंचायत बाजुन्दा थाना बदनोर जिला भीलवाडा राजस्थान और प्रभु लाल गुर्जर पिता रामलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष साकिन हदवा कबाडियां थाना क्रेडा तहसील किडीमाल जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताये. ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे डाला में छोटे बड़े आकार का एशियन पेंट के डिब्बों से भरा हुआ ऊपर में काला मटमैला रंग के त्रिपाल से ढका हुआ उसके अंदर सफेद रंग के 46 प्लास्टिक बोरियों के अंदर खांकी रंग के टेप से लिप्टा हुआ छोटे बड़े आकार के पैकेटो में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था.
पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे विशाखापटनम (आन्ध्र प्रदेश ) से एशियन पेंट लोड कर भीलवाडा राजस्थान के लिए निकले थे. रास्ते में सालुर घाटी के पास रोड से 2 किलो मीटर अंदर जंगल में गांजा लोड किये गांजा लोडकर राजस्थान जा रहे थे आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button