रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 27 अक्टूबर को कोंटा विधानसभा के दोरनापाल, दंतेवाड़ा के गीदम, बस्तर वि.स. के बागमोहलई तथा नारायणपुर वि.स. के मादलापाल के आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 27 अक्टूबर को सुबह 10.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे कोंटा विधानसभा क्षेत्र के दोरनापाल में आमसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे दोरनापाल से दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गीतम में 12.45 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। 2.00 बजे गीदम से प्रस्थान कर बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बागमोहलई में 2.20 बजे आमसभा लेंगे। 3.15 बजे बागमोहलई से प्रस्थान कर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मादलापाल में 3.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से 4.15 रवाना होकर 5.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
Related Articles

Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, 28 अधिकारियों का हुआ तबादला
1 min ago

Chhattisgarh Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, बस्तर में 324 जवानों का तबादला, एसपी ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट
16 mins ago