रायपुर। शेष 78 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चयन का काम पूरा हो चुका। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव दिल्ली से लौटने की तैयारी में हैं। जिस तरह रायपुर महापौर प्रमोद दुबे ने आज शाम अचानक दिल्ली के लिए उड़ान भरी कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वो रायपुर उत्तर सीट से प्रत्याशी होंगे। डॉ चरणदास महंत सक्ती से प्रत्याशी हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य नहीं बना था तब महंत ना सिर्फ विधायक बल्कि अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री भी रहे थे। कोटा से श्रीमती रेणु जोगी की टिकट की संभावना खत्म हो चुकी है। प्रदेश के बड़े नेताओं ने कोटा से शैलेष पांडे का नाम आगे किया हुआ है। चूंकि दूसरे चरण के चुनाव को अब 24 दिनों का ही समय शेष रह गया है, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने प्रदेश के बड़े नेताओं से स्पष्ट शब्दों में कहा है अब और समय नहीं खपाते हुए तुरंत निर्णय लें। पुनिया ने कल शनिवार को शेष प्रत्याशियों की घोषणा का संकेत दिया है।
Related Articles

Congress’ “Beti Bachao Nyay Yatra”: लोरमी में मासूम की गुमशुदगी पर कांग्रेस की “बेटी बचाओ न्याय यात्रा”, लोरमी थाने का होगा घेराव
39 mins ago

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं चढ़ा पारा, अलर्ट जारी
59 mins ago