छत्तीसगढ़

बजाज एलायंज कंपनी ने फसलों की क्षतिपूर्ति राशि में की करोड़ों की हेराफेरी

शासन ने भुगतान के लिए दिया एक माह का समय

रायपुर। बजाज एलायंज कंपनी ने वर्ष 2014 में राजनांदगांव और कोरिया जिले के किसानों की फसलों की क्षतिपूर्ति राशि देने में धोखाधड़ी की थी और राशि को कम किया था। जिससे मामले की शिकायत किसानों ने राज्य सरकार से की थी। मामले की जांच में किसानों की शिकायतें सही पाई गई और कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये का हेरा-फेरी भी सामने आई। जिससे सरकार ने बीमा कंपनी को किसानों की बीमा राशि का भुगतान करने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव केसी पैकरा ने बीमा कंपनी बजाज एलायंज के रीजनल मैनेजर को पत्र लिख कर आदेश दिया है कि किसानों को 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ बीमा राशि एक माह के भीतर भुगतान करें। यदि तय समय सीमा के भीतर उन्होंने भुगतान नहीं किया तो सरकार कंपनी पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंध लगा देगी। जिससे वे भविष्य में फसल बीमा योजना में भाग नहीं ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button