पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रायपुर दक्षिण ही नहीं, मैं कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रहा। मेरे नाम को लेकर रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ने की जो अटकलें लगाई जा रही उसमें जरा भी सत्यता नहीं। छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट इन से बात करते हुए महंत रामसुंदर दास ने दो टूक शब्दों में कहा कि जहां तक कसडोल सीट की बात है कांग्रेस वहां अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी। बस इतना जानिए मैं चुनाव नहीं लड़ रहा। महंत रामसुंदर दास व्दारा अपनी स्थिति स्पष्ट कर देने के बाद आसार यही नजर आ रहे कि कांग्रेस रायपुर दक्षिण से रुचिर गर्ग या प्रमोद दुबे में से किसी एक को लड़ा सकती है।
Check Also
Close