रायपुर। रायपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के नामांकन हेतु आज चार विधानसभा के लिए नामांकन प्राप्त हुए। इनमें विधानसभा क्षेत्र 47 धरसींवा के लिए भाजपा के देवजी पटेल ने रिटर्निंग अधिकारी को दो सेट में अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 48 रायपुर ग्रामीण के लिए भाजपा के नंद कुमार साहू और सितम्बर जांगड़े निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र 51 रायपुर दक्षिण के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अनिल कुमार कदम और विधानसभा क्षेत्र 49 रायपुर पश्चिम में छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी के सुनील यादव और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऊषा बघेल ने आज अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है नामांकन की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। नामांकन का समय पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे तक है।
Related Articles

CGPSC Prelims Exam Result: 3 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए सफल, जून में मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल
2 hours ago

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: भारतमाला परियोजना पर सियासी घमासान: सीबीआई जांच की मांग कर विपक्ष ने किया वॉकआउट
4 hours ago