छत्तीसगढ़राजनीती

रायपुर उत्तर का उत्तर मिलना कठिन बाकी भाजपा के हो गए 89 घोषित

रायपुर। भाजपा व्दारा आज रात 11 और सीटों के लिए नामों की घोषणा कर दिए जाने के साथ ही 89 सीटों में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई। रायपुर उत्तर सीट के लिए वर्तमान विधायक श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव एवं सुनील सोनी ये तीन नाम इस तरह पार्टी के बड़े नेताओं की नजरों के सामने लहराए हुए हैं कि किसी एक पर जाकर उंगली टिकाना बेहद मुश्किल हो गया है। हो सकता है कांग्रेस व्दारा रायपुर उत्तर के लिए अपने प्रत्याशी का नाम सामने ला देने के बाद ही भाजपा कोई फैसला ले। कांग्रेस प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जो आज रात आने वाली थी अचानक रोक दी गई।
महासमुन्द एवं वैशाली नगर सीट को लेकर भारी सस्पेंस था। हल्ला था भाजपा महासमुन्द से डॉ. विमल चोपड़ा एवं वैशाली नगर से सरोज पांडे को टिकट दे सकती है। डॉ. विमल चोपड़ा की प्रबल संभावना इसलिए भी लग रही थी वर्तमान में वे महासमुन्द से निर्दलीय विधायक हैं। पूर्व में वे भाजपा में ही थे। जैसा कि पूर्व विधायक पूनम चंद्राकर समेत अन्य कुर्मी नेता डॉ. चोपड़ा के नाम पर लगातार गहरा विरोध दर्ज कराते चल रहे थे उससे पार्टी को पिछड़ा वर्ग के वोटों का ख्याल रखते हुए दूरगामी निर्णय लेना पड़ा। महासमुन्द की टिकट पूनम चंद्राकर के नाम हुई। वैसे भी पाटन से पूर्व विधायक विजय बघेल की टिकट कटने और वहां से मोतीलाल साहू को टिकट देने के बाद विरोध के स्वर जोरों से जो उठे वह प्रत्याशी चयन करने वालों के दिमाग में अब भी कहीं ना कहीं गूंज रहे हैं। वहीं वैशाली नगर सीट के लिए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे का नाम लंबे समय तक प्रत्याशी चयन करने वाले नेताओं के दिमाग में था, लेकिन अंतिम निर्णय वर्तमान विधायक विद्यारतन भसीन के नाम पर हुआ। भसीन को लेकर यह चर्चा गरमाई रही थी कि सर्वे रिपोर्ट में उनका नाम कमजोर पाया गया है। सरोज को प्रदेश के चुनावी मैदान में क्यों नहीं लाया गया और भसीन पर ही क्यों दांव खेल दिया गया ये एक ऐसी कठिन पहेली है जिसे अन्य लोग तो दूर भाजपा के ही कई लोग बूझने में लगे हुए हैं। कोटा से पिछले चुनाव में कांग्रेस की श्रीमती रेणु जोगी से 5089 जैसे कम मतों से हारने वाले काशी साहू पर भाजपा ने इस बार भी दांव खेला है।

Related Articles

Back to top button