रायपुर। रायपुर उत्तर सीट के भाजपा प्रत्याशी की घोषणा को कुछ ही घंटे बचे हैं और संकेत यही मिल रहे हैं कि वर्तमान विधायक श्रीचंद सुंदरानी का पड़ला भारी हो चुका है। कोई बड़ी रुकावट नहीं आई तो आज रात तक उनके नाम की घोषणा हो जाएगी। सिंधी समाज के एक महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय ग्रुप में दोपहर दो बजे के बाद से जिस तरह चर्चा का दौर चल रहा उससे संकेत यही मिल रहे हैं कि लंबे समय से अधर में लटके श्रीचंद सुंदरानी की टिकट पक्की होने जा रही है। हालांकि टिकट की दौड़ में उत्तर से संजय श्रीवास्तव, सुनील सोनी एवं केदारनाथ गुप्ता भी रहे हैं, लेकिन अब आखरी क्षणों में हवा का रुख श्रीचंद की तरफ दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक शदाणी दरबार के धर्म गुरु संत युधिष्ठिर लाल की एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से चर्चा हुई। इस चर्चा के गहरे अर्थ लगाए जा रहे हैं और माना जा रहा है ऊंट श्रीचंद की तरफ ही करवट करके बैठेगा।
Related Articles

Chhattisgarh BJP Meeting: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मंथन शुरू, बैक-टू-बैक अहम बैठकों में संगठन और सरकार की रणनीति पर होगी चर्चा
18 mins ago

Naxalite Encounter: मारेडपल्ली के जंगलों में बड़ी मुठभेड़, 3 इनामी माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार जब्त
48 mins ago