रायपुर। आम आदमी की पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र प्रथम चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले 11 नवंबर को लाने जा रही है। घोषणा पत्र दिल्ली सरकार के मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय जारी करेंगे। आप से जुड़े लोगों ने बताया कि पार्टी ने घोषणा पत्र हेतु सोशल मीडिया व ऑन लाइन सुझाव लिए। इसके अलावा आप की टीम सूझाव लेने घर-घर भी गई। घोषणा पत्र से पहले आप 13 मुद्दों को लेकर शपथ पत्र जारी कर चुकी है। शपथ पत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ, स्वराज विधेयक, लोकायुक्त कानून, पेंशन, रोजगार, 2600 रुपेय प्रति क्विंटल धान खरीदी एवं पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय जैसे मुद्दे शामिल किए गए।
Check Also
Close