जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालबाग में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अर्बन माओवाद का साथ देने वाले अगर धोखे से भी सत्ता में आ गए तो वे बस्तर को तबाह करके रख देंगे। मोदी ने कहा कि अर्बन माओवादी वे लोग हैं जो वातानुकूलित कमरे में रहते हैं। बड़े लोगों के साथ उठना बैठना कर बड़ी बातें करते हैं। असलियत यह है कि जंगल का माओवाद यही अर्बन माओवादी रिमोट से संचालित कर रहे हैं। अगर सरकार अर्बन माओवादियों पर कार्रवाई करती है तो उसके विरोध में कई लोग सामने खड़े हो जाते हैं। क्या ऐसे लोगों को माफ किया जा सकता है? क्या ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ में घुसने देना चाहिए? आप ही बताएं बस्तर का भविष्य बदलना है या नहीं? इसलिए आपसे अनुरोध है कि बस्तर में कमल ही खिलाएं। ऐसे लोगों को ना आने दें जो आपके सपनों में आग लगा दे। मोदी ने कहा कि जिन बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए उन्हें यहां लोग बंदूक पकड़ाए दे रहे हैं। यह राक्षसी प्रवृत्ति नहीं तो और क्या है। आप लोग छत्तीसगढ़ में डबल इंजन वाली सरकार बनाएं जिसमें एक तरफ डॉ रमन सिंह तो दूसरी ओर नरेंद्र मोदी हों। 70 साल में यहां जितने भी पीएम आए होंगे उनसे ज्यादा बार बस्तर आया हूं आज भाई दूज है उम्मीद करता हूं आज इस पवित्र दिन में मुझे खाली हाथ नहीं भेजेंगे।
Related Articles

Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, 28 अधिकारियों का हुआ तबादला
30 mins ago

Chhattisgarh Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, बस्तर में 324 जवानों का तबादला, एसपी ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट
45 mins ago