रायपुर। कांग्रेश राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा का पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जो आज डोंगरगढ़ में जारी किया जाना था उसमें फेरबदल हो गया। राहुल डोंगरगढ़ के बजाय राजनांदगांव में घोषणा पत्र जारी करेंगे। राहुल ने डोंगरगढ़ की सभा में घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं पर जरूर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही हमारी सरकार सत्ता में आती है 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। उल्लेखनीय है कि चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव की प्रमुख भूमिका रही है। पूर्व में यह निर्धारित था कि हर बार की तरह राजधानी रायपुर में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। आज जब राहुल गांधी के रायपुर पहुंचने को कुछ ही घंटे बाकी थे तब यह तय हुआ घोषणा पत्र राहुल गांधी डोंगरगढ़ में जारी करेंगे। राहुल ने डोंगरगढ़ में क्यों घोषणा पत्र जारी नहीं किया इसके अलग अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं। कुछ पुराने कांग्रेसियों का मानना है चूंकि राजनंदगांव प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है, फिर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह राजनांदगांव से ही चुनाव लड़ रहे हैं, अतः घोषणा पत्र के लिए उस चुनावी रणभूमि को चुना गया। घोषणा पत्र की झलक कुछ इस तरह है-
Congress G