छत्तीसगढ़

दो महीने के अंदर टैक्स वसूल करें नहीं तो होगी कार्रवाई: निगम आयुक्त

स्पायरो प्रबंधक को नोटिस जारी

बिलासपुर। नगर निगम सभागार में निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने राजस्व शाखा व स्पायरो कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की मंगलवार को बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को आगामी दो महीने के भीतर शत -प्रतिशत कर वसूली करने कड़े निर्देश दिए। कमिश्नर ने रोज के टारगेट से कम कर वसूली करने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निगम एक स्वत्तशासी संस्था है। इसलिए निगम से संबंधित संपत्तिकर, जल कर या अन्य सभी प्रकार के कर से ही निगम की सेवाएं संबंधित कार्य होते हैं। ऐसे में लगातार कम वसूली से निगम का ग्राफ नीचे जा रहा है। इस दौरान उन्होंने राजस्व शाखा के सभी एआरआई, आरआई, एआरओ व आरओ को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी लगन के साथ कार्य करने और वसूली करने की बात कही।
स्पायरो प्रबंधक को नोटिस
गौरतलब है कि निगम से संबंधित संपत्ति कर, जलकर, डोर-टु-डोर कलेक्शन सहित अन्य करों के भुगतान को लेकर लगातार कम वसूली की बात सामने आ रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने कम कर वसूली के लिए जिम्मेदार ठेका कंपनी स्पायरो के प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। इस दौरान कमिश्नर ने डिमांड से लगातार कम वसूली पर गहरी नाराजगी जाहिर की।

Related Articles

Back to top button