रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर 12 बजे शिवरीनारायण (विधानसभा पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा), 1ः10 बजे पाटन (विधानसभा पाटन, जिला दुर्ग), और दोपहर 2ः30 बजे महादेव वल्लभाचार्य परिसर चंपारण (विधानसभा अभनपुर जिला रायपुर) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अगले दिन 13 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11ः40 बजे घरघोड़ा (विधानसभा धरमजयगढ़, जिला रायगढ़), दोपहर 01ः10 बजे जैजैपुर (विधानसभा जैजैपुर, जिला जांजगीर-चांपा), दोपहर 2ः35 बजे तखतपुर (विधानसभा तखतपुर, जिला बिलासपुर) और शाम 4ः15 बजे साजा (विधानसभा साजा, जिला बेमेतरा) में जन-सभाओं को संबोधित करेंगे।
Related Articles

Road Accident: दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में बीजेपी नेता की बेटी ऋचा कौशिक समेत तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल
11 hours ago

Massive fire in Mainpat: मैनपाट के टाइगर प्वाइंट के पास भीषण आग, दर्जनभर दुकानें खाक, जंगल भी झुलसे
11 hours ago