रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश कांग्रेस के एक चुनावी विज्ञापन को आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में माना और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने कहा है। विदित हो कि हाल ही प्रदेश कांग्रेस के प्रकाशित एक चुनावी विज्ञापन केा व्यक्तिगत आक्षेप व मानहानि वाला बताते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अपना एतराज जताया था और इसे चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की थी। भाजपा के चुनाव विधिक विभाग के प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता के उक्ताशय के पत्र के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उक्त विज्ञापन को आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में माना है एवं चुनाव प्रचार संबंधी निर्देशों का हवाला देकर उक्त विज्ञापन केा गंभीरता से लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को इस संबंध में स्पष्टीकरण देने निर्देशित किया है।
Related Articles

Bilaspur Suicide Case: बिलासपुर में दो युवाओं की रहस्यमयी मौत से सनसनी, दोनों कर रहे थे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
15 hours ago

GST Raid: पंडरी मार्केट की बड़ी दुकानों पर GST का छापा, कपड़ा और फर्नीचर कारोबारियों में हड़कंप
15 hours ago