कांकेर। कांकेर विधानसभा के 4 गांवों आमापनी, रावस, प्ररेबेडा, निशाहर्रा के मतदाता आज वोट डालने से सिर्फ इसलिए वंचित रह गए कि उनके मतदान केन्द्र बदल दिए गए। इन गांवों के निवासियों ने कहा कि हम वोट इन्हीं मतदान केंद्रों में डालेंगे और किसी दूसरी जगह नहीं जाएंगे। अचानक नए मतदान केंद्र जो बना दिए गए वो हमारे घरों से 7 किलोमीटर दूर हैं। उतने दूर जाकर वोट डालना संभव नहीं। यही कारण है कि हमने तय कर लिया कि वोट ही नहीं डालेंगे।
Check Also
Close