रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राम कुमार यादव के खिलाफ कार्य करने वाले नोबल कुमार वर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुमन वर्मा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये उन्हें कांग्रेस की सदस्यता से 6 वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया है। सुमन वर्मा चंद्रपुर क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गई हैं। उल्लेखनीय है कि नोबल वर्मा 2003 के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चंद्रपुर क्षेत्र से ही चुनाव जीते थे।
Check Also
Close