छत्तीसगढ़

कवर्धा के बड़े कारोबारी कन्हैया अग्रवाल और भाई के घर आईटी छापे

राजनांदगांव, 9 मार्च। कवर्धा के बड़े कारोबारी और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बुधवार तडक़े आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की। अग्रवाल के अलावा उनके सगे भाई विनोद अग्रवाल के घर को भी अफसरों ने जांच के दायरे में लिया है। वहीं कवर्धा शहर में कन्हैया अग्रवाल के अलग-अलग व्यापारिक प्रतिष्ठान भी छापामार कार्रवाई के जद में आ गए हैं। कवर्धा शहर में कन्हैया अग्रवाल के इलेक्ट्रॉनिक मोटर साइकिल शो-रूम और दूसरे व्यवसाय की प्रतिष्ठानें है। बुधवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास जबलपुर और दूसरे शहर से पहुंची आयकर विभाग के अलग-अलग दस्ते ने अग्रवाल के वार्ड नं. 9 में स्थित आवास में दबिश दी। इसके बाद अफसरों ने सीधे उनके घर में दाखिल होकर आयकर चोरी संबंधी शिकायत के तहत कार्रवाई की। अफसरों ने कार्रवाई को लेकर अभी तक अपनी ओर से प्रतिक्रिया नहीं दी है। इधर कन्हैया अग्रवाल के भाई विनोद अग्रवाल के वार्ड नं. 10 स्थित आवास में भी आयकर एक टीम पहुंची। अफसरों ने विनोद अग्रवाल से भी आयकर संबंधी मामलों में पूछताछ की। यहां यह बता दें कि कन्हैया अग्रवाल राज्य सरकार के ऊर्जा अभिकरण में बतौर सदस्य नामित हैं। वहीं उनका कवर्धा और राज्य के दूसरे इलाकों में सरकारी निर्माण का बड़ा कारोबार है। अग्रवाल पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई और आरईएस के बड़े ठेकेदार हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक वह सडक़ और बिल्डिंग निर्माण के करोड़ों के काम करते हैं। अग्रवाल के टैक्स नहीं चुकाने की गोपनीय शिकायत के चलते आयकर विभाग की टीम ने आज छापामार कार्रवाई की है। केंद्र की एक स्पेशल टीम के साथ जबलपुर के अफसरों ने कन्हैया अग्रवाल और उनके भाई के घर छापे मारे। दोपहर तक छापे को लेकर विभाग की ओर से अधिकृत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button