रायपुर। जशपुर जिले में एक दम्पत्ति ने आज सवेरे अपने दो दिन के नवजात बच्चे के साथ मतदान किया। विधानसभा निर्वाचन के ठीक पहले पैदा हुए इस बच्चे का नाम उन्होंने ‘विधान’ रखा है। नवापारा गांव की विशेष पिछड़ी जनजाति की श्रीमती मीना पहाड़िया और उनके पति कृष्णा पहाड़िया ने अपने दो दिन के नवजात पुत्र के साथ जशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-53, पंडरापाट में मतदान किया। श्रीमती मीना पहाड़िया ने मतदान के बाद स्याही लगी अपनी उंगली को गर्वपूर्वक दिखाते हुए कहा कि मतदान का यह अवसर पांच साल में एक बार आता है। इसके लिए इतना कष्ट तो उठाया ही जा सकता है। मतदान हमारा अधिकार है। सरकार चुनने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों को मतदान जरूर करना चाहिए। ‘विधान’ का जन्म 18 नवम्बर को शाम सात बजे हुआ था।
Related Articles
मुख्यमंत्री की पहल पर कोरवा जनजाति के महुआपानी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर
16 mins ago
आने वाले तीन दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून, रायपुर-बस्तर संभाग में आज हो सकती है भारी बारिश
4 hours ago