बीजापुर के मिरतुर गांव में नक्सलियों ने की सहायक आरक्षक की हत्या

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के मिरतुर गांव के साप्ताहिक बाजार में माओवादियों ने सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती की निर्मम हत्या कर दी है। नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है।साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है. सहायक आरक्षक गोपाल कडती की धारधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती गश्त ड्यूटी कर थाना आया था,भोजन करने घर चला गया था घर से वापस थाना आ रहा था।
तभी थाना से 500 मीटर के दूरी पर मौजूद 10-12 सादे वेशभूषा धारी स्माल एक्सन टीम के नक्सलियों ने गोपाल कड़ती पर धारदार हथियार से सींने पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की। स्माल एक्सन की टीम ने इस हत्या की वारदात कर बाजार की भीड़ का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि रविवार को मिरतुर में साप्ताहिक बाजार लगता है।