छत्तीसगढ़

कांकेरः नक्सलियों ने मोबाइल टावर को किया आग के हवाले

कांकेर। बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस और सुरक्षा बलों के अभियान से बैकफुट पर आए नक्सली अपनी बौखलाहट मिटाने के लिए संचार सुविधाओं को ध्वस्त करने में लगे। सड़क और पुल जैसी अधोसंरचना का विरोध करने वाले नक्सलियों ने कांकेर क्षेत्र के कोयलीबेड़ा में एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम बदरंगी में जियो टावर को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है। टावर का जनरेटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस क्षेत्र में यही एक टावर था जो अपनी सेवा पिछले कुछ माह से दे रहा था।
नक्सलियों द्वारा यहां आगजनी की वारदात को अंजाम देने के साथ-साथ बैनर पोस्टर भी लगाया गया है। इन बैनर में लिखे नारों के साथ नक्सलियों ने काश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने भी विरोध किया है। नक्सलियों ने इसे लेकर 30 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है

Related Articles

Back to top button