रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब निष्पक्ष निर्वाचन होने पर शंका व्यक्त करती है और निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की कार्यशैली एवं ईवीएम की गड़बड़ियों पर सवाल खड़े करती है, तब भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता की तरह सफाई देने सामने आ जाते हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा कांग्रेस को मिल रहे जनादेश के विरुद्ध जाकर ईवीएम में गड़बड़ी कर चौथी बार सरकार बनाने की फिराक में है। भाजपा अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होगी क्योंकि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में है और कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकतंत्र की मर्यादा की रक्षा के लिए 24 घंटा मुस्तैद हैं। जनता भी भाजपा के काली करतूतों पर सतत निगरानी रख रही है।
Related Articles
Check Also
Close