रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से पांच लोग जीतकर जरूर आए हैं पर उनके चेहरे पर प्रसन्नता नहीं दिखाई दे रही। जोगी ने कल अपने कड़वे अनुभव को मीडिया के सामने शेयर करते हुए कह भी दिया कि ऐसे बहुत से विधानसभा क्षेत्र हैं जहां जोगी मतलब कांग्रेस और कांग्रेस मतलब जोगी समझकर पंजा छाप पर ठप्पा लगा दिया गया। खुद उनकी परपरागत सीट मरवाही तक में ऐसा हुआ।
Related Articles
Check Also
Close
-
तोता तस्करी का आरोपी गिरफ़्तार3 days ago