chhattisgarhछत्तीसगढ़राजनीती

कांग्रेस का लोकसभा चुनावी घोषणा पत्र कहलाएगा जन आवाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बना लेने के बाद कांग्रेस बिना देर किए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है। कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र को जन आवाज नाम देने जा रही है। घोषणा पत्र कैसा होना चाहिए पर राय मशविरा करने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया राजधानी रायपुर की एक होटल में बैठक ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र तैयार करने पी. चिदम्बरम की अध्यक्षता में मेनिफेस्टो समिति का गठन किया गया है। मेनिफेस्टो समिति के सदस्य पूरे देश का दौरा कर रहे हैं और यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि कौन से बिन्दु घोषणा पत्र का हिस्सा होना चाहिए। इसी सिलसिले में सुश्री बिंदू कृष्ण, अमोद देशमुख एवं के राजु राय दिल्ली से रायपुर पहुंचे हुए हैं। बैठक में इन नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button