व्यापार

सचिन बंसल ने किया ओला में 150 करोड़ का निवेश

दिल्ली।फ्लिपकार्ट के कोफाउंडर सचिन बंसल ने होमग्रोन राइड-हेलिंग ऐप ओला में 150 करोड़ रुपये (लगभग 21 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है, इसमें और भी पैसे इन्वेस्ट करने की योजना सचिन बंसल की चल रही है।गौरतलब है कि सचिन फिल्पकार्ट के सहसंस्थापक थे फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट के हाथों बेचने के बाद वे खाली चल रहे थे,इन्होंने उबर जैसी अंतराष्ट्रीय कंपनी को छोड़कर ओला देसी देशी कंपनी पर अपना निवेश करना इनकी दूरदृष्टि सोच को बतलाता है।

Related Articles

Back to top button