छत्तीसगढ़

रायपुर बना थर्ड जेंडर को मकान देने वाला देश का पहला शहर

Third Gender

रायपुर। नगर निगम रायपुर देश का पहला नगर निगम बन गया है, जिसने थर्ड जेंडर को आवास मुहैया करवाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया है। शहर में बीएसयूपी योजना के तहत अब तक 77 थर्ड जेंडर को मकान आवंटन हो चुका है।
निगम के पास जितने आवेदन आएंगे, उन सभी को मकान नियमानुसार मुहैया होंगे। सुप्रीम कोर्ट की गाइड-लाइन के मुताबिक योजनाओं में दो फीसद थर्ड जेंडर के लिए आरक्षण देना ही है। निगम की इस पहल पर तृतीय लिंग समुदाय (थर्ड जेंडर ग्रुप) गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महापौर प्रमोद दुबे, कलेक्टर डॉ. बसवराजू एस, निगम आयुक्त रजत बंसल का सम्मान करेगा।
आयोजन 17 जनवरी की सुबह 10 बजे बीएसयूपी कॉलोनी टाटीबंध में होगा। इसमें इस समुदाय से जुड़े छत्तीसगढ़ के सदस्य शामिल होंगे। यह आयोजन मितवा समिति करवा रही है। बता दें कि यह थर्ड जेंडर्स को मुख्य धारा में जोड़ने की दिशा में उठाया गया कदम है। गौरतलब है कि थर्ड जेंडर्स के लिए राज्य सरकार कई और योजनाओं पर विचार कर रही है।

Related Articles

Back to top button