रायपुर : टायर फैक्टरी में लगी भीषण आग
रायपुर। राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा की टायर फैक्ट्री में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग करीब 4 घंटे तक लगातार धधकती रही। फिलहाल दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। टायर और रबर होने के कारण आग बड़े हिस्से में फैल गई। इस क्षेत्र में बहुत से उद्योग हैं और उनके आसपास मजदूरों की बस्तियां भी हैं। पूरे क्षेत्र में जहरीला धुंआ फैल रहा है जिसके चलते लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक आग शाम करीब 4 बजे लगी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस समय फैक्ट्री में कोई नहीं था। यहां बड़ी तादाद में रबर और टायर रखे हुए थे। यहां टायर से ऑइल बनाया जाता था। इस कारण भी आग काफी तेजी से फैली। घटना स्थल पर एक साथ फायर ब्रिगेड के कई अमले घटना स्थल पर रवाना किए गए। आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हुआ। हवा की वजह से आग तेजी से फैली और उसने फैक्ट्री के दूसरे हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर फाइटिंग टीम के लिए भी धुंए और हवा की वजह से आग को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।