छत्तीसगढ़राजनीती

कांग्रेस की सरकार बनी तो नान घोटाले के असली दोषी नहीं बचेंगे- भूपेश

रायपुर। तथाकथित 36 हजार करोड़ के नान घोटाले में एसीबी के अधिकारियों द्वारा दो आईएएस अधिकारियों के विरुद्ध बहुप्रतीक्षित चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि आशा थी एसीबी के द्वारा इतनी लंबी की गई कथित जाँच में प्रदेश सरकार के कुछ जिम्मेदार मंत्रियों के विरुद्ध भी चालान पेश किया जाएगा। लेकिन यह जानकारी प्राप्त हुई है कि मामले में लीपा पोती कर जिम्मेदार मंत्रियों को ए सी बी द्वारा क्लीन चिट दे दी गई है। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा कि 2015 नान में छापेमारी के बाद मीडिया में ख़ुद एसीबी के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि उन्होंने अनेक डायरियां ज़ब्त की हैं। जिनसे पता लगता है कि नान में हज़ारों करोड़ का घोटाला हुआ। जो 10 वर्षों से भी अधिक अवधि से जारी था। इस घोटाले में राज्य के अनेक प्रमुख राजनीतिज्ञ शामिल थे। बघेल ने कहा है कि 11 दिसंबर को मतगणना के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। कांग्रेस की सरकार बनते ही नान में हुए घोटाले की नए सिरे से विस्तृत एवं निष्पक्ष जाँच हेतु एक सप्ताह के भीतर ही एस आई टी का गठन किया जाएगा। समय सीमा निर्धारित कर जाँच की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। इस जाँच में जो भी दोषी पाया जाएगा उन्हें अवश्य ही दंडित किया जाएगा। चाहे वे कितने ही शक्तिशाली व्यक्ति क्यों न हों। इसके साथ ही इतनी लंबी जाँच के नाम पर प्रकरण में लीपापोती करने वाले तथा उच्च पदस्थ लोगों को क्लीन चिट देने के षड्यंत्र में शामिल एसीबी के अधिकारियों को भी दंडित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button