खेल

रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन से कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (17 गेंदों पर 48 रन और 2 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के छठे मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 28 से हराया।
कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि पंजाब को 2 मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया
कोलकाता से मिले 219 रनों को लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 11 के स्कोर पर लोकेश राहुल (1) और 37 के स्कोर पर विस्फोटक बल्लेबाज तथा पिछले मैच के हीरो क्रिस गेल (20) का विकेट गंवा दिया।
गेल ने 13 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए। गेल के आउट होते ही पंजाब की आधी उम्मीदें भी समाप्त हो गई। पंजाब ने 60 के स्कोर पर सरफराज खान (13) को भी तीसरे विकेट के रूप में खो दिया।
इसके बाद किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर (नाबाद 59) ने 15 रन के निजी स्कोर पर सीमा रेखा पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर कुछ अच्छे शॉट लगाए। मिलर और मयंक अग्रवाल (58) ने चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।
पीयूष चावला ने अपनी गूगली पर 15.2 ओवर में 134 के स्कोर पर मयंक को आउट किया। मयंक ने 34 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया। मयंक के आउट होने के बाद जरूरी रन रेट बढ़ता गया और पंजाब पूरे 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
कोलकाता की ओर से रसेल के 2 विकेटों के अलावा लॉकी फग्यूर्सन और चावला ने 1-1 विकेट लिया। रसेल और उथप्पा ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 4 विकेट पर 218 रन तक पहुंचा दिया। कोलकाता ने अंतिम 24 गेदों में 65 रन जोड़े।
पंजाब की ओर से शमी, चक्रवर्ती, हार्डस विल्जोएन और एंड्रयू टाई ने 1-1 विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button