chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़नेशनल
बिरगांव निगम में गंदे पानी से जनता बेहाल , पार्षदों ने किया बजट का बहिष्कार

नगर निगम बिरगांव वार्ड 14 रावाभाठा के पार्षद ओमप्रकाश साहू ने बताया कि क्षेत्र के पूरे 40 वार्ड में निगम के द्वारा सफ्लाई पेयजल की बुरी स्थिति है। लोगो का कहना है की पानी से बदबू आ रही है इसे मुह में ले जाना तो दूर की बात है निस्तारी के लिए लोगों को सोंचना पड़ रहा है क्षेत्र में सुबह शाम पिछले 2 माह से गंदे पानी की सफ्लाई से बड़ो और बच्चों के हांथ पैर में खुजली की शिकायत आने लगी है,
आज नगर निगम बिरगांव में भाजपा पार्षदों ने बजट का पुरजोर बहिष्कार किया, क्षेत्र के आम जन तक साफ पानी भेजने के लिए सभी पार्षदों ने सदन में नारे भाजी की। पार्षदों का कहना है की यदि 3 दिन में बिरगांव वासियो को साफ पानी नही मिला तो भाजपा पार्षद दल साफ पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करेगी जिनकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।