अन्तर्राष्ट्रीय

मतपत्रों की गिनती कर रहे 272 चुनाव कर्मियों की मौत, ओवरटाइम ने ली जान, 1878 बीमार

भारत में जहां में विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग से एक बार फिर मतपत्र से मतदान कराने की मांग कर रही है, वहीं इंडोनेशिया में इससे जुड़ी एक दर्दनाक खबर सामने आई है।
इंडोनेशिया में 10 दिन पहले हुए चुनाव के बाद मतपत्रों की गिनती कर रहे 272 कर्मचारियों की ओवरटाइम करने से मौत हो गई है। जबकि अन्य 1878 कर्मचारी बीमार पड़ गए हैं। इंडोनेशिया के चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से अधिकतर की मौत थकान से होने वाली बीमारियों के चलते हुई हैं। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में मतपत्रों की गिनती चल रही है, जिन्हें कार्यकर्ता हाथों से गिन रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 70 लाख लोग 17 अप्रैल को हुए चुनावों के वोटों की गिनती और निगरानी में मदद कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button