छत्तीसगढ़

बी-कॉम अंतिम वर्ष के प्रश्न पत्र ऑउट ऑफ सिलेबस

एबीवीपी ने किया कुल सचिव का घेराव, रखी बोनस अंक देने की मांग

बिलासपुर। बीकाम अंतिम वर्ष में इस बार ऑउट आफ सिलेबस से प्रश्न पूछे गए थ्ो। इस पर परीक्षार्थियों में रोष है। इसे लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुल सचिव का घ्ोराव कर बोनस अंक की मांग की।
शनिवार को हुए बीकॉम अंतिम वर्ष के पेपर में 2० से 3० नंबर के प्रश्न सिलेबस से बाहर के पूछे गए थे। जिसके चलते परीक्षार्थियों का पेपर बिगड़ गया। इसे लेकर उनमें काफी आक्रोश है। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले परीक्षार्थियों ने मंगलवार को कुल सचिव का घ्ोरा किया। इस दौरान इसकी जांच व बोनस नंबर देने की मांग रजिस्ट्रार के सामने रखी। इस पर रजिस्ट्रार ने जांच करने एवम छात्र हितों में फैसला लेने का आश्वाश्न दिया। अटल विश्विद्यालय के छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आलिद तिवारी ने बताया कि अगर प्रश्न सिलेबस से बाहर के पूछे जाएंगे तो छात्र प्रश्न पत्र को हल कैसे कर पाएंगे। परीक्षा प्रश्न पत्र हल न हो पाने के कारण छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चितित हैं। अत: इस विषय पर त्वरित निर्णय लेते हुए उन्हें बोनस अंक दिया जाए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, महानगर संगठन मंत्री मोरध्वज पैकरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केशरी, महानगर मंत्री शरद चक्रवर्ती, अंकित तिवारी, गिरजा यादव, प्रेम मानिक्पुरी, जयेश, आयुष तिवारी
फलित, रिंकू, शृजन, सोमिल, प्रकास, उमेश, विमाथ, दीपक, आकाष, अटल, आशीष सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थ्ो।

Related Articles

Back to top button