chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

बीजापुर में नक्सलियों ने जारी किया 27 पन्नों का बुकलेट, 409 मुखबिरों की हत्या का खुलासा

बीजापुर में नक्सलियों के बुकलेट जारी किया है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने 27 पन्नों का बुकलेट जारी किया है। इसमें उन्होंने पांच सालों में मुखबिरी करने वाले 409 लोगों के हत्या की जिम्मेदारी ली है। साथ ही नक्सलियों ने इन पांच साल के आंकड़ो के साथ पिछले एक साल के आंकड़ो को भी साझा किया है। दरअसल इस साल नक्सली PLGA का 22 वां वर्षगांठ मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपना 27 पन्नों का बुकलेट जारी कर, 409 मुखबिरी करने वाले लोगों की हत्या करने की बात कही है। ये हत्याएं, पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड है। इस बुकलेट में पिछले पांच साल में 1300 हमले कर 429 जवानों को मारने का नक्सलियों ने दावा किया है।

साथ ही इसमें नक्सलियों ने सलवा जुडूम जैसे आन्दोलन में शामिल होने वाले 51 आंदोलनकारी नेता, 40 जनप्रतिनिधि और 46 जनविरोधियों कि हत्या की भी जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने इस बुकलेट के माध्यम से बताया कि इन पांच सालों में उन्होंने कुल 300 आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल दिसंबर 2021 से नवम्बर 2022 तक अलग-अलग मुठभेड़, बीमारी और दुर्घटनाओं में कुल 132 नक्सलियों की मौत भी हो चुकी है। इसमें कुल 28 मृत नक्सलियों की जानकारी नहीं है। उन्होंने इस मामले में संघठन के पास जानकारी जुटाने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button