छत्तीसगढ़
15 साल में जमीन हड़पने के सबसे ज्यादा आरोप बीजेपी नेताओं पर – सुशील आनंद
रायपुर: बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब कांग्रेस से सुशील आनंद ने दिया। मीडिया से बात करते हुए सुशील आनंद ने कहा, कब्जा करना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है, बीजेपी नेताओं के नाम 15 साल में लोगों की जमीन हड़पने के तमाम आरोप हैं। बहुत सारे मामले हैं जो जनता से छुपे हुए नहीं है। बृजमोहन अग्रवाल ने गरीबों के साथ-साथ सरकारी जमीन को भी कब्जा कर रखा था, वहां पर फॉर्म हाउस बनाया था। अजय चंद्राकर पर कुरूद में जमीन कब्जा करने के आरोप लगे। शिवरतन शर्मा पर भाटापारा में जमीन कब्जा करने के आरोप है। बीजेपी के यह नेता आदतन व खानदानी भूमाफिया है। जबकी आज तक पिछले 3 साल में कांग्रेस सरकार के किसी भी नेता पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगना छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की बड़ी उपलब्धि है।