छत्तीसगढ़
दोस्त को अश्वनी नगर से लाखे नगर रोड पर दौड़ाकर चाकू मारा, घायल युवक भर्ती
रायपुर, 9 फरवरी। राजधानी के अश्वनी नगर इलाके में देर रात चाकूबाजी की घटना हुई। अश्वनी नगर से लाखे नगर रोड पर दौड़ाकर चाकूसे कई वार किए गए। यह वाकया देख रहे एक मीडियाकर्मी के द्वारा पुलिस आने का हल्ला करने पर सुनील डड़सेना को चाकू मारकर टिल्लू नामक आरोपी युवक फरार हो गया। घायल और आरोपी डंगनिया के रहने वाले पड़ोसी और दोस्त है। और पुरानी रंजिश के विवाद के बाद चाकूबाजी की। गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है।.आजाद चौक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।