पत्नी ने पति को कसाइयों से कटवाया, बेटे ने हाथ-पैर काटने में की मदद

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर हाथ-पैर काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पेशे से कसाई हैं. इन्हीं की मदद से आरोपी पत्नी ने शव के तुकड़े कर जंगल में फिकवाए थे.
इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में ड्राइवर की हत्या के मामले में रूह कंपा देने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी महिला ने पति की हत्या करवाने के बाद बेटे और दो कसाइयों से शव के टुकड़े कराए थे. इसके बाद धड़ को घर के पास दफना दिया था. हाथ और पैर जंगल में फेंक दिए गए थे. पुलिस ने धड़ बरामद कर लिया था, लेकिन हाथ-पैर बरामद नहीं कर पाई है. मामले में दोनों कसाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के गणेशधाम कॉलोनी का है, जहां 5 फरवरी को ट्रक चालक कृष्ण उर्फ बबलू जादौन की हत्या हो गई थी. वारदात में उसी पत्नी के साथ बड़ा बेटा और दो कसाइ शामिल थे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी बेटे ने नशे के हालत में अपने दोस्त को सारी बातें बता दिया. मामला पुलिस के पास पहुंचे ने पर इसी जांच शुरू हुई.
नींद की गोलिया खिला कर दिया था बेहोश
5 फरवरी को आरोपी महिला सपना ने दाल-बाटी बनाई और दाल में नींद की पांच गोलियां मिलाकर पति को खिलायी. सोते ही रिजवान और भय्यू ने उसे मार डाला. हाथ-पैर काटकर बोरों में भर दिए थे. इस काम में उसके बेटे ने भी मदद की थी. सपना ने 6 फरवरी सेप्टिक टैंक की मरम्मत के बहाने छह फीट गहरा गड्ढा खोदा गया और उसमें मृतक का शव दफना दिया गया था.
6 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया शव
पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और पहले बाथरूम की खुदाई की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. फिर महिला ने दूसरी जगह बताई. वहां जेसीबी से खुदाई की तो पति का शव 6 फीट गहराई में मिला. मृतक का धड़ बोरी में बंद था. पुलिस उसके हाथ-पैर और गर्दन नहीं मिले थे. पूछतांछ में सामने आया की वारदात में दो अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी मदद से हत्या की गई थी. उन्होंने हाथ-पैर काटकर जंगल में फेंक दिए हैं.
कसाइयों से था अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का दोनों कसाइयों के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि उसे हत्या को लेकर किसी तरह का कोई मलाल नहीं है. फिलहाल पुलिस अन्य एंगल पर जांच कर रही है. आरोपी महिला और उसका बेटा रिमांड पर है. पुलिस ने कसाई रिजवान कुरैशी और भय्यू कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया है. (zeenews.india.com)