प्रदेश में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, रायपुर में सड़क पर बैठे पुनिया
राहुल समेत कई बड़े नेता सड़क पर उतरे
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज यानी गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन को असरदार बनाने के लिए राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सड़क पर उतरे हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसियों ने आज महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू कर दिया है। ये अभियान 2 से 4 अप्रैल जिला स्तर और 7 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर भी चलाया जाएगा। रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद हैं।रायपुर में वो खुद इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। पीएल पुनिया घरेलू गैस सिलेंडर के बीच बैठे हैं, हाथ में पोस्टर है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और ऊपर लिखा है अंधेर नगरी चौपट राजा।
यह प्रदर्शन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में हो रहा है। इसके तहत कांग्रेसी सिलेंडर और बाइक लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
नई दिल्ली में संसद भवन के बाहर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सांसदों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है। बाइक को माला पहनाकर राहुल गांधी ने अपना विरोध जताया।