शराब बंदी को लेकर मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान
टैक्स का अधिकार राज्यों से हटाकर केंद्र के पास होने को लेकर मैं सहमत नहीं हूं : मंत्री टीएस सिंह देव
आज पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की साथ ही मीडिया के सवालो का जवाब भी दिया। सीएम बनने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा की , जो बनना था बन गया, और कुछ बनना बाकी हैं, जिसकी चर्चा होती रहती है… प्रयास जारी है, अब जल्द डिलिवरी होने वाली हैं…
उन्होंने आगे कहा- पिताजी ने मना किया था राजनीति में आने के लिए…शायद मेरी व्यवहार को लेकर था। सीएम भूपेश बघेल ने जब मुझे मंत्री बनाया तो, मुझे मेरी पसंद का विभाग चुनने का अवसर दिया।
शराब बंदी को लेकर उन्होंने कहा : कठिन फैसलों में से यह फैसला एक है..ट्राइबल एरिया में शराबबंदी नहीं हो सकती। सिंह देव ने आगे कहा की अन्य क्षेत्रों में देख लीजिए इस प्रकार मैंने cm को को कहा.. यह कठिन निर्णय है जिसे घोषणा पत्र में शामिल किया गया, क्रियान्वयन करना उतना ही मुश्किल
भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की बीजेपी में नहीं जाऊंगा….वैचारिक रूप से बीजेपी के साथ नहीं हूं… मजाकिया लहजे में कहा – बीजेपी में सीएम बनने का स्कोप नहीं हैं…मेरी परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं… मैं कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हूं…
वही छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कहा, आप पार्टी के लोगो ने उन्हें संपर्क किया था, लेकिन अभी आप की स्थिती छत्तीसगढ़ में वैसी नहीं है, जैसा पंजाब या दिल्ली में है… ऐसे में आप में जाने का सवाल ही नहीं हैं।