Covid-19 XE Variant : WHO ने नए कोविड-19 वेरिएंट के बारे में दी चेतावनी,
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, नोवेल कोरोनावायरस का एक नया म्यूटेंट, जिसे XE के नाम से जाना जाता है, Omicron के BA.2 उप-संस्करण की तुलना में लगभग दस प्रतिशत अधिक संक्रमणीय प्रतीत होता है।हालांकि भारत की बात की जाए तो देश में कोरोना के एक्टिव केस रोज 1000 हजार के करीब हैं और मृत्युदर भी काफी कम है, लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की दस्तक ने फिर दुनिया को अलर्ट कर दिया है।
उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के XE वेरिएंट को लेकर चेतावनी भी दी है. WHO का कहना है कि XE वेरिएंट के बारे में पहली बार ब्रिटेन में 19 जनवरी को पता चला. शुरुआती स्टडी के मुताबिक XE वेरिएंट BA.2 की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. हालांकि, इस वेरिएंट को लेकर अभी और स्टडी की जरुरत बताई जा रही है.
नया संस्करण, XE, Omicron के दो संस्करणों – BA.1 और BA.2 का एक उत्परिवर्ती संकर है। यह इस समय दुनिया भर में केवल कुछ ही मामलों के लिए जिम्मेदार है।