बिलासपुर में पेट्रोल पंप ऑफिस में लगी आग,शार्ट सर्किट से हादसे की आशंका
मंगलवार की रात सीपत क्षेत्र के जांजी स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के आफिस में आग लग गई। कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस और एनटीपीसी के फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पुलिस और एनटीपीसी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।
पेट्रोल पंप के आफिस में आग लगने के दौरान वहां पर एक टैंकर भी खड़ा था। इसके साथ ही कई वाहन पेट्रोल भराने के लिए खड़े थे। आग लगते ही कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके कारण आग आसपास फैल नहीं सकी।बताया जा रहा है कि ऑफिस के बिजली बोर्ड में शार्ट सर्किट होने के बाद आग लगने की आशंका है। हालांकि, जिस समय आग लगी, वहां कोई कर्मचारी नहीं था। कर्मचारियों ने जब देखा, तब तक आग की लपटें उठने लगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि बिजली की शार्ट सर्किट से ही ऑफिस में आग लगी होगी।