छत्तीसगढ़ में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक कल
छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप की बैठक कल बुलाई गई है । इस दौरान भाजपा जिला प्रभारियों की भी बैठक आयोजित की जाएगी । पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश बैठक लेंगे । इस दौरान प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी भी मौजूद रहेंगी ।खैरागढ़ उपचुनाव होने के बाद ये बैठक अहम मानी जा रही है। इसमें खैरागढ़ उपचुनाव की बूथवार समीक्षा हो सकती है। कोर ग्रुप की बैठक में आगे की कार्ययोजना बनाई जा सकती है।
इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि शीर्ष नेतृत्व को एक-एक मंडल की जिम्मेदारी मिली थी। इस आधार पर ही समीक्षा की जाएगी। भाजपा नेताओं के मुताबिक अब बचे हुए समय में आक्रामक ढंग से काम करने की योजना बनाई जाएगी। लगभग डेढ़ साल का समय भाजपा के पास है। बैठक में संगठन और प्रदेश प्रभारियों के हाव-भाव से संगठन में बदलाव के कयासों का भी पटाक्षेप होने की बात कही जा रही है।