नारायणपुर में नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क किया जाम,
22 दिनों में चौथी बार की ये हरकत
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला में नक्सलियों ने रायनार गांव के पास पेड़ काटकर सड़क को अवरूद्ध कर दिया था। वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। धनोरा और ओरछा पुलिस ने पेड़ हटाकर मार्ग को शुरू किया। बता दें कि जिले का धनोरा और ओरछा का क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है।
ओरछा मुख्यमार्ग में रायनार के पास मंगलवार की रात दो बड़े पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया था, जिससे इस मार्ग पर आवाजाही रुकने के साथ ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही धनोरा और ओरछा से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. आसपास इलाके में सर्चिंग करने के बाद सुबह करीब 9 बजे रास्ते से पेड़ हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल किया गया.अबूझमाड़ से लगे अधिकांश गांव नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल है. नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास कराने समय-समय पर पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने और बैनर पोस्टर लगाने जैसी करतूत को अंजाम देते रहे हैं.