hindi newsनेशनल
‘राम महोत्सव’ की तैयारी ,देश के अलग-अलग कोने से आएंगे 6 हजार भगवान राम
कानपूर के निराला नगर ग्राउंड में 17 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) दुनिया का सबसे बड़ा राम महोत्सव कराने जा रही है, जिसमें लाखों लोग हिस्ला लेंगे. इसका सबसे बड़ा आकर्षण यहां बन रहा पुष्पक विमान है. इसमें बैठने के लिए देश के अलग-अलग कोने से 6 हजार भगवान राम आ रहे हैं, जो अलग-अलग जाति और सम्प्रदाय से चुने गए हैं.
कार्यक्रम की तैयारी में लगे विश्व हिन्दू परिषद् के संगठन मंत्री मधुराम का कहना है, ‘इसमें विश्व हिन्दू परिषद् के बड़े नेता भैयाजी जोशी, साध्वी ऋतम्भरा भाग लेने आ रही हैं. इस दौरान 6 हजार भगवान राम और 1100 हनुमान जब एक साथ पुष्पक विमान में बैठेंगे तो उसकी छटा ही निराली होगी. इस महोत्सव से हिन्दू राष्ट्र मजबूत होगा.’