थाना परिसर में भंडारे का आयोजन, थाना प्रभारी ने रोजा रखते हुए हनुमान के भक्तों को बांटा प्रसाद
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आज जिले भर में कई स्थानों पर मेला, जागरण, हवन-यज्ञ और भंडारों का आयोजन किया गया। जन्मोत्सव मनाने के लिए मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई है। इसी कड़ी में शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच सांप्रदायिक सौहाद्र की एक तस्वीर सामने आई है.हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आमानाका थाना परिसर में भी भंडारे का आयोजन किया गया.इसमें आमानाका थाना प्रभारी याकूब मेमन ने सांप्रदायिक सोहाद्र की मिसाल पेश की है. रोजा रखने के बाद भी उन्होंने खुद धूप में खड़े होकर सबको प्रसाद बांटा. कड़ी धूप के बावजूद भी उन्होंने भक्तों में भंडारे का प्रसाद बांटा.
बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के कई जगहों पर भव्य आयोजन किया जा रहा है. शहर के वीआईपी रोड स्थित सालासर बालाजी हनुमान मंदिर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सवामणि भोग लगाया जाएगा. शाम 7 बजे से भजन अमृत गंगा प्रभावित होगी और भंडारे का आयोजन किया गया है. पूरे मंदिर परिसर को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर फूलों, बैलून और ध्वजों से सजाया गया है.