Hanuman Jayanti 2022 : आज मनाई जा रही है हनुमान जयंती,
राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह भगवान हनुमान और राम मंदिरों में भगवान हनुमान जी और रामजी की पूजा अर्चना और अभिषेक कर भगवान को सिंदूर का चोला चढ़ाकर धूमधाम से भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है । सुबह 6:00 बजे से ही मंदिरों में भगवान के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है, राजधानी के श्री सालासर बालाजी हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना कर आरती की गई, शाम को भजन संध्या और महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा, जगह-जगह विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई । वही मंडी गेट पंडरी में मनोकामना पूर्ण सिद्ध हनुमान मंदिर में भी 5:00 बजे से भगवान हनुमान जी का अभिषेक कर पूजा अर्चना हवन और आरती की गई, मंदिर की आकर्षण साज सजा की गई साथ ही केसरिया भगवा ध्वज लहराया गया । इसके अलावा अखंड भंडारे का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है ।