chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
परसा कोल माइंस को मंजूरी पर बवाल, ग्रामीणों ने अस्थाई पोस्ट और जनरेटर को किया आग के हवाले
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान को कोयला देने के लिए स्वीकृत अंबिकापुर जिले की परसा कोल खदान का विरोध उग्र हो गया है। आस-पास के तीन गांवों के लोग हथियारों से लैस होकर पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने अस्थाई पोस्ट व जनरेटर को आग लगा दी। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अफसर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, टंगिया-फरसा से लैस होकर करीब एक हजार ग्रामीणों ने रैली निकाली। इसके बाद 2 किमी पैदल चलते हुए खदान स्थल के पास बनाई गई अस्थाई पोस्ट तक पहुंच गए। हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें लिए ग्रामीण वहां पहुंचकर खदान वापस लो के नारे लगाने लगे और पोस्ट में आग लगा दी। इससे माइंस कर्मियों का कैंप और वहां रखा जनरेटर जलकर खाक हो गया।